जम्मू-कश्मीर: चुनाव के लिए पहाड़ों और पथरीले रास्तों से होकर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे कर्मचारी
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण बुधवार 25 सितंबर को है। इसके लिए कई जिलों में मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में हैं। घाटी में पहाड़ और पथरीले रास्तों से होकर चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। ऐसा एक वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि रियासी जिले में चुनाव कर्मी और पुलिस कर्मी हाथों में चुनाव सामग्री लेकर पहाड़ और नहर को पार कर रहे हैं।
मतदान केंद्र जाते चुनाव कर्मी
दूसरे चरण में 26 सीटों पर होगा मतदान
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के तहत 6 जिलों की 26 सीटों पर मतदान होगा। इनमें कंगन, गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चडूरा और गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी, बुद्धल, थन्नामंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर शामिल है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जिसमें 7 जिलों की 24 सीटों पर 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था।