त्रिपुरा: विधानसभा में भाजपा विधायक ने देखी अश्लील फिल्म, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
त्रिपुरा विधानसभा में सत्र के दौरान भाजपा विधायक जादब लाल नाथ पर मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखने का आरोप है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में दिख रहा है कि बागबासा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक जादब अपनी सीट पर बैठे हैं और उनके फोन पर अश्लील फिल्म की क्लिप चल रही है। इसका वीडियो एक कैमरे में कैद होने के बाद वायरल हो गया।
त्रिपुरा में हाल में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है।
अश्लीलता
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले 2012 में कर्नाटक विधानसभा के सत्र के दौरान भाजपा सरकार के दो मंत्रियों को मोबाइल पर कथित अश्लील फिल्म देखते हुए पकड़ा गया था।
उन्होंने सफाई दी थी कि वे शैक्षणिक उद्देश्यों और रेव पार्टियों के बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देख रहे थे। इसमें तत्कालीन सहकारिता मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री शामिल थे।
बता दें, हाल में पटना रेलवे स्टेशन पर लगी टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म 3 मिनट के लिए चली थी।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा विधायक का सदन में अश्लील फिल्म देखते वीडियो वायरल
Tripura BJP MLA Jadab Lal Nath from Bagbasa constituency
— Akshay (@AkshayBRS) March 30, 2023
caught watching porn during the state Assembly session
These BJP leaders are threat for the nation 👇@KTRBRS pic.twitter.com/tKFDh9QXrh