वोटर कार्ड के बिना भी आप कर सकते हैं मतदान, यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
भारत में किसी न किसी राज्य में विधानसभा और निकाय चुनाव हर महीने होता ही रहता है।
वोटर कार्ड नहीं होने के कारण बहुत से मतदाता मतदान केन्द्रों पर वोट डालने नहीं जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग देश के उन नागरिकों को भी मतदान करने का अधिकार देती है, जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है।
हालांकि, किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य होता है।
विकल्प
बिना वोटर कार्ड के मतदान कैसे कर सकते हैं?
अगर आपका नाम मतदाता सूची में है, तो आप वोटर कार्ड के बिना भी चुनावों में मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आपको चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 आवश्यक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
वैकल्पिक दस्तावेजों में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, सरकारी कर्मचारी कार्ड, पोस्ट ऑफिस पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन कार्ड, लेबर मिनिस्ट्री हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का स्मार्ट कार्ड या विधायक तथा संसद द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल है।
आवेदन
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जाएं और 'रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू वोटर' विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉर्म 6 भरकर आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता और जन्म तिथि दर्ज करें और आधार कार्ड या पासपोर्ट जैसे पहचान और निवास प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करें।
अब OTP का सत्यापन करें और आवेदन सबमिट करें। अंत में पंजीकरण संख्या नोट कर लें, जिससे आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।