'भारत' में नजर आ चुका एक्टर खाली समय में करता है फूड डिलीवरी, प्रेरणादायक है कहानी
जब आपके दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, लेकिन साथ ही आपको अपना पेट भी पालना हो तो ऐसे में आप क्या करेंगे? इसका जवाब भले ही कई लोग न दे पाए, लेकिन चेतन राव की कहानी से आप प्रेरित जरूर हो सकते हैं। चेतन हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत' में छोटे रोल में नजर आए थे। खाली समय में चेतन ऑनलाइन फूड कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं।
फिल्मी हीरो से कम नहीं है चेतन की कहानी
जानकारी के मुताबिक चेतन, फिल्म 'भारत', नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'दिल्ली क्राइम' और टेलीविज़न शो 'सावधान इंडिया' में भी काम कर चुके हैं। जब चेतन के पास काम नहीं होता है तो वह स्विगी के लिए डिलीवरी बॉय का काम करते है। पर्दे पर हुनर दिखाने की बजाय वो लोगों के घर-घर तक खाना पहुंचाते हैं। यकीनन चेतन की कहानी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है जो अपने सपने को पूरा करने के लिए हर कोशिश करता है।
अपने सह-अभिनेता रह चुके राजेश के घर खाना डिलीवर करने पहुंचे थे चेतन
चेतन के बारे में चर्चा तब शुरू हुई जब उनके साथ काम कर चुके एक्टर राजेश तैलांग ने ट्वीट किया। राजेश और चेतन ने एक साथ 'दिल्ली क्राइम' में काम किया था। दरअसल, चेतन, राजेश के घर खाना डिलीवर करने पहुंचे थे। ऐसे में जब राजेश ने उन्हेंं पहचान लिया तो उनकी कहानी साझा की। उन्होंने लिखा, 'आज, स्विगी डिलीवरी बॉय जो मेरे घर खाना पहुंचाने आया। वह एक एक्टर है जिसने मेरे साथ 'दिल्ली क्राइम' में कैमियो किया था।'
राजेश ने सोशल मीडिया पर साझा की चेतन की कहानी
दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले हैं 29 वर्षीय चेतन
बता दें कि चेतन दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले हैं। लेकिन जब वह शूट कर रहे होते हैं तो इसके लिए पूरे भारत में ट्रैवल करना पड़ता है। चेतन की उम्र 29 साल है और वह हमेशा एक्टर ही बनना चाहते थे।
हमेशा से बनना चाहता था एक्टर- चेतन
हाल ही में चेतन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। चेतन ने कहा, "आमतौर पर मुझे दो या तीन मिनट की भूमिका मिलती है, लेकिन यह मेरे लिए मायने नहीं रखता है। मेरे लिए एक मिनट का रोल भी मेरे एक्टिंग जुनून को एनर्जी देने के लिए पर्याप्त है।" इंटरव्यू के दौरान चेतन ने यह भी बताया कि वह हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वह टीवी को देखकर एक्टिंग सीखे हैं।
पैसों की वजह से फिल्म इंस्टीट्यूट में नहीं ले सके एडमिशन
चेतन ने बताया, "मुझे टीवी और फिल्म देखने का बहुत शौक है। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था। सोचा, फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए पैसे नहीं हैं तो थियेटर कर लूं, लेकिन उतने पैसे भी नहीं थे। तो फिर मैंने टीवी को गुरु बना लिया। देख-देख कर एक्टिंग सीख गया।" बता दें कि चेतन ने फिल्मों में बतौर साइड अभिनेता नहीं स्पॉट बॉय के तौर पर काम शुरू किया था।
सेट पर करता था स्पॉट बॉय के तौर पर काम
चेतन ने बताया, "पहले तो मैं जो फिल्में दिल्ली में शूट होती थीं तो उनमें स्पॉट बॉय की तरह काम करता था। मैं तब भी अपने सपने के काफी करीब था। सेट में लोगों को देख के भी एक्टिंग सीखी। घर जाकर वही डॉयलाग बोलता था जो मैं एक्टर्स को देखता था सेट पर करते हुए।" आगे चेतन ने बताया कि फिलहाल उन्हें आराम से छोटे रोल मिल जाते हैं।
खर्चे उठाने के लिए करता हूं डिलीवरी बॉय का काम- चेतन
चेतन ने इस दौरान यह भी बताया, "मैं फिल्मों में अपने रोल्स से ज्यादा नहीं कमा पाता हूं, इसलिए मैं अपने खर्चें उठाने के लिए डिलीवरी बॉय का भी काम करता हूं।"
एक दिन जरूर बनूंगा सुपरस्टार- चेतन
यह पूछे जाने पर कि क्या लोग उन्हें पहचानते हैं जब वह खाना डिलीवर करने जाते हैं तो इस पर उन्होंने कहा, "कभी पहचान लेते हैं, कभी नहीं पहचानते। अच्छा लगता है जब कोई कहता है कि आपको कहीं देखा है, और अच्छा लगता है जब कहते हैं कि टीवी या फिल्म में देखा है।" पॉजिटिविटी के साथ चेतन ने यह भी कहा, "मुझे पता है मैं एक डिलीवरी बॉय हूं, लेकिन एक दिन मेहनत से मैं सुपरस्टार जरूर बनूंगा।"
'जहां चाह वहीं राह'
यकीनन चेतन की कहानी इस कहावत को भी सिद्ध करती है कि 'जहां चाह है वहीं राह है'। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि अगर आप सपने देखते हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए अपना शत-प्रतिशत भी दीजिए।