दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को किया खारिज
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को अग्निपथ योजना की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। मामले पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा, "अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर लिया एक नीतिगत निर्णय था। हमें इस योजना में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं मिला और सभी याचिकाएं खारिज की जाती हैं।" पिछले साल 15 दिसंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट की बेंच ने अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।
कोर्ट की बेंच ने क्या कहा?
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने रक्षा सेवाओं में पिछली भर्ती योजना के अनुसार भर्ती और नामांकन की मांग वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट की बेंच ने कहा, "याचिकाकर्ताओं को भर्ती करने का कोई निहित अधिकार नहीं है और व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी याचिकाएं खारिज की जाती हैं।" केंद्र सरकार ने पिछले साल 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया था।
क्या है अग्निपथ योजना?
केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत थल सेना, वायुसेना और नौसेना में योग्य युवाओं की भर्ती की जाती है। अग्निपथ योजना के तहत 17.5 साल से 23 साल के युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। भर्ती में चयनित युवाओं को अग्निवीर कहलाएंगे। 4 साल के बाद केवल 25 प्रतिशत युवाओं को इस सेवा में नियमित किया जाता है।
क्यों हो रहा था अग्निपथ योजना का विरोध?
दरअसल, इस योजना में भर्ती युवा स्थायी नहीं होंगे और न ही उन्हें पेंशन मिलेगी, हालांकि उन्हें चार साल बाद 10-11 लाख की एकमुश्त राशि दी जाएगी। युवाओं में इसी को लेकर सबसे अधिक आक्रोश था। विरोध के बाद सरकार ने योजना में कई बड़े बदलाव किए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित देश के 20 राज्यों में बड़े स्तर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था।
अग्निवीर के लिए क्या चाहिए योग्यता?
सामान्य ड्यूटी के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। तकनीकी विभाग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। क्लर्क पद के लिए गणित, अकाउंट्स में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरुरी है। ट्रेड्समैन पद के लिए 33 फीसदी अंकों के साथ 8वीं और 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
क्या है चयन प्रकिया?
अग्निवीर भर्ती चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को चयन से लेकर पोस्टिंग तक 6 चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान को जांचा जाएगा। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चौथे चरण में आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और आखिरी चरण में ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी।
कितना मिलेगा वेतन?
अग्निवीरों को पहले साल प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन मिलेगा। दूसरे साल वेतन बढ़कर 33,000 रुपये हो जाएगा। तीसरे साल में 36,500 रुपये प्रतिमाह और चौथे साल में 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अग्निवीरों के वेतन में से सेवानिधि पैकेज के लिए 30-30 फीसदी पैसा कटेगा। इस फंड में सरकार अपनी तरफ से पैसे डालेगी। चार साल में सेवा निधि पैकेज में कुल 10,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में अग्निवीर को 11,71,000 रुपये दिए जाएंगे।