उत्तर प्रदेश: ट्रक ने स्कूटी सवार दादा-पोते को मारी टक्कर, मासूम को 2 किलोमीटर तक घसीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के महोबा में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार दादा और पोते की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दादा को कुचलने के बाद ट्रक चालक बेरहमी से स्कूटी में फंसे मासूम को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता ले गया।
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
घटनाक्रम
पोते को स्कूटी से बाजार घुमाने निकले थे दादा
बतौर मीडिया रिपोर्ट्स, यह हादसा कानपुर-सागर हाईवे (NH86) के पास हुआ। हमीरपुर चुंगी के पास रहने वाले उदित नारायण चंसोरिया (67 वर्षीय) अपने पोते सात्विक (6 वर्षीय) को शनिवार को स्कूटी से बाजार घुमाने के लिए निकले थे।
इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी समेत दादा-पोते को बुरी तरीके से रौंद दिया। इस दौरान स्कूटी सहित सात्विक ट्रक के नीचे फंस गया, जबकि दादा की मौके पर ही मौत हो गई।
वीडियो
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक और अन्य वाहनों में सवार लोग ट्रक चालक को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान जब राहगीरों ने ट्रक पर पत्थर मारे तो चालक ने ट्रक को रोक दिया और वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद आरोपी ट्रक चालक को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये हैं और आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
दादा-पोते की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
NCRB
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 24,711 मौते हुईं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 34,000 के करीब था।
2021 में देश में घटित कुल सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 14.2 प्रतिशत, तमिलनाडु में 9.6 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 9.5 प्रतिशत मौतें हुईं।
देशभर में हुई कुल मौतों में से 33.3 प्रतिशत यानी 57,842 मौतें इन तीनों राज्यों में दर्ज की गई है।
बयान
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवांते हैं। इनमें से सबसे अधिक मौत दोपहिया वाहन चालकों की होती है। हर साल लगभग 30 प्रतिशत मौतें हेलमेट का इस्तेमाल न करने के कारण होती हैं।