दिल्ली: लाल किला में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मेहमान नहीं ले जा सकेंगे ये सामान
दिल्ली के लाल किले पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह के जश्न में शामिल विशेष मेहमानों के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष सूचना जारी की है। पुलिस ने मेहमानों के लिए प्रतिबंधित सामानों की सूची जारी की है। मेहमान उन वस्तुओं के साथ लाल किले के समारोह में भाग नहीं ले सकते हैं। यहां प्रवेश केवल आमंत्रण कार्ड के जरिए ही दिया जाएगा। साथ ही जांच के कई चरणों से होकर प्रवेश दिया जाएगा।
मेहमानों का क्या-क्या लाना प्रतिबंधित?
लाल किले पर आजादी की 78वीं वर्षगांठ बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई विशेष मेहमान शामिल होंगे। मेहमानों को आयोजन स्थल के अंदर किसी प्रकार की खाद्य सामग्री ले जाने की मनाही होगी। साथ में बैग और ब्रीफकेस भी नहीं ले जा सकते हैं। मोबाइल ले जा सकते हैं, लेकिन कैमरा, दूरबीन, आईपॉड, रेडियो, हैंडीकैम, डिजिटल डायरी, आईपैड और मोबाइल चार्जर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकते
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मेहमान पानी की बोतल, थर्मस, डिब्बे साथ में नहीं ले जा सकते। ज्वलनशील पदार्थ के अलावा माचिक और लाइटर भी ले जाना मना है। सिगरेट और बीड़ी के अलावा इत्र और स्प्रे भी नही ले जा सकते हैं और रिमोट से चलने वाली कार लॉक की चाबियां और पावर बैंक भी नहीं ले जा सकते। छाते, खिलौना और नुकीली वस्तुएं भी ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।