Page Loader
दिल्ली जमीन घोटाला: केजरीवाल सरकार ने मुख्य सचिव से जुड़ी रिपोर्ट CBI और ED को भेजी
दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव से जुड़े मामले की रिपोर्ट CBI और ED को भेजी

दिल्ली जमीन घोटाला: केजरीवाल सरकार ने मुख्य सचिव से जुड़ी रिपोर्ट CBI और ED को भेजी

लेखन गजेंद्र
Nov 16, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के बेटे से जुड़े जमीन घोटाले की जांच रिपोर्ट दिल्ली सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपी है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 850 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच रिपोर्ट दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भी भेज चुके हैं। बता दें कि मामले में पहली बार दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी मार्लेना ने केजरीवाल को प्राथमिक रिपोर्ट सौंपने के बाद आधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी।

जांच

केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की मुख्य सचिव को निलंबित करने की सिफारिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को रिपोर्ट भेजकर उन्हें तुरंत पद से हटाने और निलंबित करने की सिफारिश की थी। वहीं मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी कुमार ने प्रेस वार्ता कर मुख्य सचिव पर लगे आरोपों से इनकार किया है और इसे गंदी राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव को इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि वह दिल्ली सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में हो रही गड़बड़ियों का खुलासा करते रहे हैं।

आरोप

क्या है मामला?

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए दिल्ली के बामनोली में जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस दौरान 19 एकड़ जमीन की कीमत दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिला अधिकारी हेमंत कुमार ने 41 करोड़ से 353 करोड़ रुपये कर दी थी। आरोप है कि नरेश के बेटे को एक ऐसे व्यक्ति ने नौकरी पर रखा, जिसके रिश्तेदारों को सड़क परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन के लिए बढ़ा हुआ मुआवजा मिला।