Page Loader
2024 में सुधरी दिल्ली की हवा, 209 दिन गुणवत्ता रही बेहतर
दिल्ली में 2024 में 209 दिन वायु की गुणवत्ता अच्छी रही

2024 में सुधरी दिल्ली की हवा, 209 दिन गुणवत्ता रही बेहतर

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

बीता साल 2024 प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली के लिए थोड़ा राहत भरा रहा। पिछले साल इसमें कुछ हद तक सुधार दिखा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में कुल 209 दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से नीचे बना रहा, जो 'अच्छे' से 'मध्यम' के बीच माना जाता है। 2024 में फरवरी और दिसंबर में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है, जो 2018 के बाद सबसे अच्छी बताई जा रही है।

प्रदूषण

157 दिन खराब और गंभीर रहा AQI

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQAM) के अनुसार, पिछले साल 2024 में कुल 157 दिन ऐसे रहे, जब दिल्ली में AQI का स्तर 300 से 400 को पार कर गया, जिसे हवा की गुणवत्ता 'खराब' से 'गंभीर' स्तर पर आ गई। हालांकि, जनवरी में प्रदूषण में उछाल देखा गया और औसत AQI 355 दर्ज हुआ। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से हवाओं के न चलने के कारण थी, जिसने प्रदूषकों के फैलाव में बाधा उत्पन्न की।

आंकड़े

2021 में स्थापित हुआ था आयोग

आयोग अधिकारियों के मुताबिक, 2018 के बाद कोरोना वायरस के समय सड़कों पर वाहन नहीं थे और सभी कारखाने बंद थे, जिससे हवा की गुणवत्ता में आश्चर्यजनक रूप से सुधार दिखा था। यह सिलसिला 2020 तक चला, लेकिन उसके बाद हवा की गुणवत्ता का स्तर बिगड़ने लगा। इसका बड़ा कारण पराली जलाना भी रहा। बीते साल पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में पराली जलाने की कुल 12,750 घटनाएं दर्ज हुई हैं।