दिल्ली में घने कोहरे से दृश्यता पर असर, हवाई अड्डे से 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित
दिल्ली में गुरुवार को घना कोहरा देखने को मिला, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और असर उड़ानों पर भी देखने को मिला। एक दिन में 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, रात 12 बजे से दिल्ली आने वाली कुल 115 उड़ानें और राष्ट्रीय राजधानी से प्रस्थान करने वाली 226 उड़ानें विलंबित हुई हैं। मौजूदा समय में विमानों के आगमन में औसतन 17 मिनट की और प्रस्थान में औसतन 54 मिनट की देरी होती है।
दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की सूचना
दिल्ली हवाई अड्डे ने एक्स पर बयान जारी कर बताया, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता संबंधी कार्यवाही प्रगति पर है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।" इंडिगो ने भी बयान जारी कर कहा, 'आज सुबह, सर्दी के कोहरे के कारण अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें।'
दिल्ली में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। यहां के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 32 ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 400 से ज़्यादा दर्ज किया है। इसमें आनंद विहार में AQI सबसे अधिक 473 दर्ज किया गया है। इसके अलावा हवाई अड्डा और पटपड़गंज में भी वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रहा है। दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तामपान भी घटकर 11.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।