
नए साल से पहले बारिश बिगाड़ेगी मौसम का मिजाज, यहां हुई आज बूंदाबांदी
क्या है खबर?
पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के कारण भी यहां भीषण सर्दी पड़ रही है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना जताई है, जबकि दिल्ली और राजस्थान में सुबह बूंदाबांदी देखने को मिली।
इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का अलर्ट है।
ओलावृष्टि
इस राज्य में बारिश के साथ गिरेंगे ओले
राजस्थान के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। नए साल से पहले यहां दिसंबर के अंत तक 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बन सकती है।
इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और ठिठुरन बढ़ जाएगी।
प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बूंदाबांदी
दिल्ली में सप्ताहभर ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छाया हुआ है।
इसके अलावा यहां 26 से 28 दिसंबर के बीच भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं।
IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह राजधानी का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम 5 से 7 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
ट्विटर पोस्ट
राजधानी में आज सुबह हुई बूंदाबांदी
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के बाद शीतलहर जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
(वीडियो नेहरू पार्क से है।) pic.twitter.com/mtmLfIjarR