
दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं
क्या है खबर?
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। इससे हवा की गुणवत्ता में तो फर्क नहीं पड़ा, लेकिन ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि, तापमान सामान्य है।
सोमवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 8.6 डिग्री सेल्सियस और रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार शाम को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान कुछ कम होगा।
बारिश
दिल्ली में 23 से 28 दिसंबर तक बारिश
IMD ने संभावना जताई है कि दिल्ली में 23 से 28 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 24 और 25 को घने कोहरे की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बारिश की संभावना बन रही है। इस मौसमी घटना के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है।
IMD के मुताबिक, तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आएगी।
प्रदूषण
प्रदूषण से नहीं मिली राहत
दिल्ली और आसपास सोमवार को हल्की बारिश के बाद भी वायु प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली है। सोमवार को सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 402 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में है।
पिछले कुछ दिन हवा चलने से AQI का स्तर सुधरा था और यह 'मध्यम' दर्जे तक पहुंच गई थी, लेकिन 16 दिसंबर के बाद फिर इसमें बदलाव देखा गया।
दिल्ली में अभी GRAP-4 के तहत पाबंदियां लागू हैं।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली का मौसम
VIDEO | Delhi witnesses thick fog cover, light rainfall in parts of the city. Drone visuals from Signature Bridge area.#DelhiWeather #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wgog8M2lQL