
दिल्ली की वायु गुणवत्ता थोड़ी सुधरी, लेकिन अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
क्या है खबर?
दिल्ली के वायु प्रदूषण में पिछले दिनों के मुकाबले हल्का सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी यह 'बहुत खराब' श्रेणी में है, जो सेहत के लिए ठीक नहीं है।
दिल्ली में सोमवार 6 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 264 दर्ज किया गया, जो कल के AQI से लगभग 90 अंक कम है। हालांकि, यह 'बहुत खराब' श्रेणी है।
बता दें, दिल्ली में पिछले 2 दिनों से चल रही हल्की हवा से अंक में गिरावट दिखी है।
वायु प्रदूषण
बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी का AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शाम 4 बजे 355 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 255 था।
दिल्ली की सबसे साफ हवा पीतमपुरा में पाई गई, यहां सुबह 6 बजे AQI 167 रहा, जो अन्य इलाकों के मुकाबले बहुत कम है। डिफेंस कॉलोनी में AQI 324 दर्ज किया गया।
दिल्ली में बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी का AQI 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज है।
पटाखा
दिल्ली-NCR में पटाखों पर प्रतिबंध, लेकिन तस्करी जारी
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री, वितरण, निर्माण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन फिर भी इसकी तस्करी जारी है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, गुरूग्राम में सीमा पार से घर-घर तक पटाखों की आपूर्ति की जा रही है, जिससे दिवाली पर प्रदूषण बढ़ने की संभावना है।
बता दें कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी, 2025 तक दिल्ली-NCR में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है। यहां 2020 से यह सिलसिला चालू है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
#WATCH दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के आसपास वायु गुणवत्ता 357 तक बिगड़ गई, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार इसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया। pic.twitter.com/XaFBbYkh57
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
प्रतिबंध
दिल्ली में लागू हैं GRAP-2 के तहत प्रतिबंध
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 2 के तहत प्रतिबंध लागू है। अगर औसत AQI 400 के ऊपर जाता है तो GRAP 3 के तहत पाबंदियां लागू की जाएंगी।
दिल्ली सरकार प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है।
बता दें, वायु प्रदूषण की स्थिति में 0-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब', 401-450 को 'गंभीर' और 450-500 को 'अति गंभीर' माना जाता है।