Page Loader
चक्रवात के कारण कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, आज हल्की बारिश के आसार 
चक्रवात दाना के कारण बिहार में बारिश की आशंका बनी हुई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

चक्रवात के कारण कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, आज हल्की बारिश के आसार 

Oct 28, 2024
08:56 am

क्या है खबर?

चक्रवात 'दाना' का असर भले ही कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके कारण कई राज्यों के मौसम का मिजाज बदल गया है। आज बिहार, झारखंड़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ दिल्ली सहित कई राज्यों में अभी दिन में गर्मी का अहसास जारी है। तेज धूप की वजह से तापमान ज्यादा देखने को मिल रहा है और दिवाली बाद गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है।

पूर्वानुमान 

30 अक्टूबर तक बिहार में ऐसा रहेगा मौसम

चक्रवाती तूफान दाना की वजह से बिहार में मौसम में बदलाव देखा गया है। राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर तक हल्के बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हाेने के आसार हैं।

दिल्ली 

दिल्ली में प्रदूषण से नजर आने लगी हल्की धुंध

दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यहां आसमान साफ रहेंगे। साथ ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री तक रह सकता है। इसके अलावा 29 से 31 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम 19-20 डिग्री रह सकता है। देश की राजधानी में दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है और वायु प्रदूषण के कारण हल्की धुंध महसूस की जा सकती है।