दिल्ली: दुकान से हजारों रुपये का घी, मिठाइयां और नमकीन समेत कई चीजें चोरी, आरोपी गिरफ्तार
अब तक आपने घर में से पैसों और गहनों की चोरी और दुकानों में से कीमती चीजों की चोरी के बारे में सुना होगा, लेकिन हाल ही में दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान से सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी के सामानों में 15 किलो देसी घी, 15 किलो रिफाइंड तेल, करीब 20 किलो मिठाइयां और नमकीन शामिल है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
चोरी की यह वारदात बीते 1 अक्टूबर को अग्रवाल स्वीट्स नामक दुकान में हुई है। इस मामले के आरोप में पुलिस ने 37 वर्षीय राहुल नामक के एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसका साथी सूरज भी इसमें शामिल है, लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक, राहुल पर पहले से ही चोरी, हथियार अपराध और हत्या समेत 64 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें दुकान की CCTV फुटेज से चोरों का पता चला।
चोरी के सामान में ये चीजें शामिल
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अग्रवाल स्वीट्स के मालिक विकास तायल ने बताया कि उनके एक दोस्त ने फोन कॉल करके बताया कि उनकी दुकान खुली हुई थी और अंदर तोड़फोड़ हो रखी थी, जिसके बाद वह तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने आगे बताया, "दुकान में से एक देवता की मूर्ति, घी और रिफाइंड से भरे डिब्बे, एक टीवी सेट, एक बड़ी कढ़ाई, एक तराजू, नमकीनें, मिठाइयां, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें और 10,000 रुपये नकद गायब थे।"
राहुल के साथी सूरज की तलाश कर रही है पुलिस
तायल ने यह भी बताया, "मेरी दुकान में पहले भी चोरी हुई थी, लेकिन चोर ज्यादा सामना नहीं चुरा पाए थे, लेकिन इस बार 70,000 से 75,000 रुपये से अधिक का सामान चोरी हुआ।" बीती 5 अक्टूबर को राहुल को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह माना और यह भी बताया कि सूरज भी चोरी में शामिल था। पुलिस अब सूरज की तलाश में जुटी हुई है।
मेरठ में 'संस्कारी चोर' ने देवताओं को प्रणाम कर मूर्ति चोरी की
इसी साल मार्च में एक मामला सामने आया था कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चोर ने मंदिर में चोरी करने से पहले देवताओं को प्रणाम किया। इसके बाद बाहर निकलकर कुछ देखता है और जल्दी से शिवलिंग पर लगे तांबे के नागदेवता की मूर्ति को उठाकर झोले में रख लेता है। घटना बीती 12 मार्च को भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके में हुई।