दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार, 'बहुत खराब' से 'मध्यम' श्रेणी में पहुंची
पिछले एक महीने से वायु प्रदूषण झेल रहे दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर है। लगातार हवाओं के चलने से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 183 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। इससे पहले ये 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ था। मौसम के कारण प्रदूषण पर असर हुआ है।
इलाकों में कैसी रही हवा?
CPCB के मुताबिक, सुबह 7 बजे चांदनी चौक के पास AQI 183, ITO पर 183, ओखला फेज- 2 पर 168, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 159, पटपड़गंज पर 195, आयानगर पर 115, लोधी रोड पर 124, हवाई अड्डा टर्मिनल-3 पर 137 और पंजाबी बाग पर AQI 212 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में है। हालांकि, आनंद विहार में AQI 246, वजीरपुर में 208, आरके पुरम में 204, रोहिणी में 217, मुंडका में AQI 244 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में है।
दिल्ली के वायु प्रदूषण में दिखा सुधार
सुप्रीम कोर्ट ने GRAP- 4 के तहत पाबंदियां हटाई
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को हटाने की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को GRAP के चौथे चरण की जगह GRAP के दूसरे चरण को लागू करने को कहा है। साथ ही आयोग को GRAP के तीसरे चरण के अंतर्गत कुछ उपाय जोड़ने पर भी विचार करने की सलाह दी है।
GRAP- 2 में क्या होगी सख्ती?
GRAP- 2 के तहत ज्यादा सख्ती नहीं होगी, लेकिन सड़कों पर धूल को कम करने के लिए मशीनों का उपयोग होगा और सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। लोग ज्यादा से ज्यादा सरकारी परिवहन का इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी होगी और मेट्रो-बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। खुले में कचरा जलाने पर पाबंदी रहेगी और डीजल जनरेटर पर निर्भऱता को कम करने की कोशिश की जाएगी।