दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन भी 'बहुत खराब' दर्ज, अभी सुधार की उम्मीद नहीं
दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर सुधर नहीं रहा है। यह 'बहुत खराब' दर्जे में बना हुआ है। फिलहाल, अभी इसके ठीक होने की संभावना नहीं नजर आ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 356 दर्ज किया गया है, जो मंगलवार को 373 था। यानी थोड़ा बेहतर हुआ है, लेकिन 'बहुत खराब' दर्जे में है। ठंड बढ़ने के साथ ही इसके बढ़ने की संभावना है।
कोहरा बढ़ने से बढ़ रहा प्रदूषण
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में 2 दिनों से हल्का कोहरा जारी है, जिससे सुबह 7 बजे दृश्यता घटकर लगभग 800 मीटर रह गई है। कोहरे के अलावा हवाएं भी नहीं चल रही है, जिससे हानिकारक प्रदूषक अपनी जगह टिके हुए हैं और फैल नहीं रहे हैं। इससे वायु की गुणवत्ता खराब हो रही है। CPCB के मुताबिक, कम से कम 5 निगरानी स्टेशनों ने बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया है।
इन इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची
दिल्ली के वजीरपुर, बवाना, न्यू मोती बाग, NSIT और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। वजीरपुर में AQI 421, बवाना में 409, NSIT में 444, न्यू मोती बाग और आनंद विहार में AQI भी 400 के आसपास है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के बाद चली तेज हवाओं से दिल्ली का औसत AQI 'गंभीर' श्रेणी में नहीं पहुंचा है। दिल्ली को छोड़कर फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में AQI 300 से नीचे है।
खुले में आग जलाने के खिलाफ अभियान शुरू
वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति के बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुले में कचरा और आग जलाने पर रोक लगाने के लिए बुधवार से अभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे शहर में 588 टीमें तैनात की जाएंगी। आवासीय कल्याण समितियां और सरकारी विभागों से भी रात में काम करने वाले श्रमिकों को हीटर उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि उन्हें गर्म रहने के लिए लकड़ी जलाने से रोका जा सके।
दिल्ली में लागू है GRAP-2 के तहत प्रतिबंध
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 2 के तहत प्रतिबंध लागू है। अगर औसत AQI 400 के ऊपर जाता है तो GRAP 3 के तहत पाबंदियां लागू की जाती है। GRAP-3 के तहत पाबंदियों में काफी सख्ती की जाएगी। वायु प्रदूषण की स्थिति में 0-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब', 401-450 को 'गंभीर' और 450-500 को 'अति गंभीर' माना जाता है।