दिल्ली के बाद पटना और लखनऊ सबसे ज्यादा प्रदूषित, मिजोरम में बह रही शुद्ध हवा
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर मंगलवार को 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंच गया। यह पिछले कई हफ्तों से 'बेहद खराब' स्थिति में बना हुआ था। मंगलवार को जब दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार गया, तब बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी वायु प्रदूषण कुछ कम नहीं था। दिल्ली के बाद पटना में AQI 350 और लखनऊ में 321 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में रहे।
इन शहरों में 'मध्यम' है वायु प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 0 से 50 AQI को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को मध्यम, 301 से 400 बेहद खराब और 400 के पार को गंभीर श्रेणी में माना गया है। ऐसे में अहमदाबाद का AQI 110, बेंगलुरु का 128, भोपाल का 209, भुवनेश्वर का 137, चंडीगढ़ का 204, चेन्नई का 122, हैदराबाद का 121, जयपुर का 149, कोलकाता का 176 और रायपुर का AQI 128 है।
इन शहरों की हवा सबसे साफ
दिल्ली, पटना और लखनऊ को छोड़ दें तो अन्य शहरों की हवा भी 'मध्यम' और 'खराब' श्रेणी में है, लेकिन कुछ शहरों में बिल्कुल शुद्ध और साफ हवा बह रही है। पूर्वोत्तर भारत में मिजोरम की राजधानी आइजोल इस मामले में सबसे आगे है, जहां AQI हमेशा 50 से नीचे यानी 'अच्छा' है। आइजोल का AQI 29, नगांव (असम) का 38, त्रिशूर (केरल) का 43, गुवाहाटी (असम) का 48, रामनाथपुरम (तमिलनाडु) का 48 और चामराजनगर (कर्नाटक) का 50 है।