रेमल तूफान का कहर: पूर्वोत्तर में 36 लोगों की मौत, असम में स्कूल बंद किए गए
रेमल तूफान के कारण पूर्वोत्तर में भारी तबाही हुई है। तूफान की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। तेज हवा के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है और घरों को भी नुकसान हुआ है। इस वजह से सैकड़ों लोग राहत शिविरों में शरण लेने पर मजबूर हैं। तूफान की वजह से मिजोरम सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
मिजोरम में 28 लोगों की मौत
तूफान से मिजोरम में कई जगह पर भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते 28 लोगों की मौत हो गई है। आइजोल में एक पत्थर की खदान ढहने से 14 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। करीब 8 लोग लापता हैं। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बारिश के कारण हुए हादसों में जान गंवाने वालों के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
मिजोरम में आज बंद रहेंगे सभी कार्यालय
मौसम विभाग ने आज भी मिजोरम में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। इसके बाद राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को आज (29 मई) को बंद रखने का आदेश जारी किया है। 28 मई को भी राज्य के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद कर दिए गए थे और निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों से घर से काम करवाने के लिए कहा गया था। मिजोरम में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
असम में 4 की मौत, 18 घायल
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण असम में 4 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हुए हैं। सोनितपुर में स्कूल बस पर पेड़ गिरने से 12 बच्चे घायल हो गए हैं। कामरूप जिले के सतगांव इलाके में एक घर पर पेड़ गिरने से 19 साल के मिंटू तालुकदार की मौत हो गई है। असम के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलों में स्कूल भी आज बंद रहेंगे।
नागालैंड में भी 4 की मौत
रेमल तूफान के कारण नागालैंड में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। यहां 40 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने एक अंडरवाटर ड्रोन तैनात किया है। मेघालय में भारी बारिश के कारण 2 लोगों की मौत हुई है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पूर्वी जैंतिया हिल्स और पूर्वी खासी हिल्स जिले में अलग-अलग घटनाओं में 2 लोग मारे गए हैं।