
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय और असम में भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता
क्या है खबर?
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, मेघालय और असम, में सोमवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शाम 6:15 बजे आए 5.2 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसकी उत्पत्ति मेघालय की उत्तरी गारो पहाड़ियों में हुई।
इस भूंकप के कारण अभी तक किस तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप
पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेघालय की उत्तरी गोरा पहाड़ियों में उत्पन्न इस भूकंप के झटके असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल तक में महसूस किए गए।
इससे पहले रविवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
हरियाणा में रविवार रात 11:26 बजे करीब 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किलोमीटर दूर था।
भूकंप
क्यों आते हैं भूकंप?
धरती के नीचे मौजूद टेक्टोनिकल प्लेटों में हलचल के कारण भूकंप आते हैं। इसके अलावा ज्वालामुखी फटने और परमाणु हथियारों की टेस्टिंग भी भूकंप ला सकती है।
भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है और इसका अंदाजा भूकंप के केंद्र से निकलने वाली तरंगों से लगता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना नीचे होगा, तबाही भी उतनी ही कम होगी।
दुनिया के कई क्षेत्र संवेदनशील हिस्से में पड़ते हैं और वहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।