देशभर के फिल्म एग्जिबिटर्स ने सलमान खान से मांगी मदद, बोले- 'राधे...' सिनेमाघरों में करें रिलीज
पिछले साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से बंद पड़े सिनेमाघरों के कारण कई बड़ी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया था। अब बेशक सिनेमाघर दोबारा खुल चुके हैं, लेकिन दर्शक अब भी सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी को लेकर अब फिल्म एग्जिबिटर्स ने सलमान से एक खास अपील की है।
सलमान खान से की यह अपील
सलमान की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रहती हैं। वहीं, फैंस के लिए उनकी फिल्मों का रिलीज होना किसी उत्सव से कम नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए एग्जिबिटर्स ने सलमान को एक खत लिखकर कहा कि वह अपनी यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज करें। एग्जिबिटर्स का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रहेगी।
सिनेमाघरों के लिए ईंजन का काम करती हैं फिल्में- एग्जिबिटर्स
एग्जिबिटर्स ने लिखा, 'जैसा कि आप जानते ही हैं 2020 देशभर के करोड़ों लोगों के साथ-साथ फिल्म एग्जिबिटर्स सेक्टर के लिए भी बहुत मुश्किल भरा रहा है। बीते 10 महीनों में सैंकड़ों सिंगल स्क्रीन्स बंद हो गई हैं। इसकी वजह से लाखों लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई है।' इसमें आगे लिखा है, 'फिल्में सिनेमाघरों के लिए वैसी ही हैं, जैसे कार के लिए ईंजन होता है। दर्शकों के पसंदीदा कॉन्टेंट की सप्लाई के बिना इन्हें चलाना नामुमकिन है।'
सिनेमाघर के मालिकों और कर्मचारियों के लिए उम्मीद है फिल्म- एग्जिबिटर्स
खत में लिखा, 'एक दशक से ज्यादा वक्त से आपकी फिल्में दर्शकों को सिंगल स्क्रीन तक लाने में मददगार साबित हुई हैं। आपकी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' कुछ ऐसी ही फिल्म है जो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को पुनर्जीवित कर सकती है।' एग्जिबिटर्स ने आगे लिखा, 'ऐसी फिल्म अगर बड़े पैमाने पर रिलीज होती है तो इससे न केवल आर्थिक मदद मिलती है। बल्कि भविष्य में भी इस कारण सिनेमाघरों के मालिकों और कर्मचारियों को उम्मीदें रहती हैं।'
करोड़ो फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार- एग्जिबिटर्स
अंत में उन्होंने लिखा, 'हम आपसे अपील करते हैं कि आप 2021 की ईद पर इसे सिनेमाघरों में रिलीज करें, क्योंकि हम एग्जिबिटर्स और आपके करोड़ों फैंस, जिनका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'
सलमान की इस शर्त पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है फिल्म
गौरतलब है कि हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया था कि वह अपनी इस फिल्म को 2021 की ईद पर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, सलमान ने शर्त रखी है यह ईद पर तब रिलीज होगी जब कोरोना के माहौल में लोग सिनेमाघरों तक आने में सुरक्षित हो पाएंगे। बता दें कि प्रभूदेवा के निर्देशन में बनी यह इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी और दिशा पटानी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।