हरिद्वार: कुंभ में कोरोना से बचाव के नियमों का जमकर उल्लंघन, इकट्ठे हुए एक लाख लोग
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस की भीषण लहर के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं और संक्रमण से बचाव के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
हरिद्वार के कुंभ मेला से ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो प्रशासन और सरकार को चिंता में डालने के लिए काफी हैं। रविवार को यहां स्नान और आरती के लिए हजारों लोग इकट्ठे हुए और उन्होंने मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक तमाम नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं।
रिपोर्ट
गंगा के घाट पर जमा हुए एक लाख से अधिक लोग
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को हरिद्वार में गंगा के घाट पर एक लाख से अधिक लोग देखे गए। इन लोगों ने स्नान भी किया और शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुए।
इनमें से कई लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था, वहीं भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना असंभव था।
इस बीच कई श्रद्धालुओं दावा किया कि कोरोना बड़ी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि हरिद्वार आने के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य है।
ट्विटर पोस्ट
देखें गंगा आरती का वीडियो
#WATCH Devotees in large numbers gathered at Har ki Pauri today ahead of Ganga aarti, in Haridwar
— ANI (@ANI) April 11, 2021
'Shahi Snan' scheduled to be held on 12th and 14th April during Haridwar Kumbh#Uttarakhand pic.twitter.com/wYcSgh4Nhu
शाही स्नान
शाही स्नान के लिए इकट्ठा हुए हैं लाखों लोग
ये श्रद्धालु आज होने वाले शाही स्नान के लिए हरिद्वार में जमा हुए हैं। शाही स्नान को बेहद पवित्र माना जाता है और इस दिन श्रद्धालुओं के साथ-साथ 13 अखाड़ों का प्रतिनिधित्व करने वाले साधु-संत भी गंगा में डुबकी लगाते हैं।
हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस परंपरा में बदलाव किया गया है और श्रद्धालुओं को केवल सुबह 7 बजे तक गंगा स्नान करने की इजाजत दी गई। इसके बाद केवल साधु-संत स्नान करेंगे।
पाबंदियां
महामारी के कारण मेले में लागू की गई हैं कई पाबंदियां
हर 12 साल पर होने वाले कुंभ मेला इस बार कोरोना वायरस महामारी के बीच असाधारण परिस्थितियों में हो रहा है। इस कारण मेले की अवधि को कम करके 1 से 30 अप्रैल तक किया गया है।
इसके अलावा मेले में आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। ये रिपोर्ट अधिकतम 72 घंटे पहले की होनी चाहिए।
श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य किया गया है।
डाटा
हरिद्वार में पिछले एक हफ्ते में दोगुने हुए दैनिक और सक्रिय मामले
हरिद्वार में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की बात करें तो यहां पिछले एक हफ्ते में दैनिक और सक्रिय मामलों में 100 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है। शनिवार को यहां 386 मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या 2,056 पहुंच गई है।
कोरोना का कहर
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी और बेहद भीषण लहर का सामना कर रहा है। शनिवार को देश में 1,68,912 नए मामले सामने आए। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है। इनमें से 1,70,179 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है।