अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन भी हुए कोरोना पॉजिटिव, रोकनी पड़ी 'द बैटमैन' की शूटिंग
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर अब लोगों ने इस मुश्किल वक्त में भी अपने रोजगार फिर से शुरु कर दिए हैं, वहीं इस महामारी से भी और पैर पसार लिए हैं। आम व्यक्ति से लेकर फिल्मी हस्तियां भी इससे बच नहीं पा रही हैं।
अब खबर आई है कि हॉलीवुड में मशहूर अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
बयान
प्रोड्यूसर ने दी शूटिंग रोकने की जानकारी
रॉबर्ट ब्रिटेन में अगली फिल्म 'द बैटमैन' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग एक सितंबर को शुरु की गई थी और 3 सितंबर को प्रोड्यूसर्स इसे रोकते हुए एक बयान जारी कर दिया।
इसमें प्रोड्यूसर ने कहा, "द बैटमैन प्रोडक्शन के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और प्रोटोकॉल के अनुसार उसे आइसोलेशन में रखा गया है। कुछ वक्त के लिए उन्हें फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ रही है।"
शूटिंग
सिर्फ तीन महीने की शूटिंग बाकी
गौरतलब है कि पिछले दिनों काफी समय तक लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। अब एक बार फिर से रॉबर्ट के कोरोना पॉजिटिव होने पर शूट रुक गया है।
कुछ समय पहले ही फिल्म के निर्देशक मैट रीव्स ने कहा था कि सिर्फ तीन महीने की शूटिंग ही बाकी है। मेकर्स फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक ही खत्म करना चाहते हैं ताकि 2021 तक फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हो जाए।
रिलीज
जानिए कब रिलीज होगी 'द बैटमैन'
कुछ दिन पहले ही 'द बैटमैन' का टीजर जारी किया गया है। जिसके बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता दोगुनी हो गई है। ऐसे में अब सभी रॉबर्ट के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि 'बैटमैन' सीरीज में रॉबर्ट से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी भी बैटमैन के किरदार में नजर आ चुके हैं।
अब रॉबर्ट पैटिनसन की यह फिल्म 25 जून 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं रॉबर्ट
रॉबर्ट पैटिनसन के फिल्मी करियर की बात करें तो 'द बैटमैन' के अलावा वह 'द डेविल ऑल द टाइम' में भी नजर आने वाले हैं। एनटोनियो कैम्पॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, जैसन क्लार्क और बिल स्कारगर्ड जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
सिनेमाघर बंद होने के कारण इस फिल्म के मेकर्स ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया है। फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।
आंकड़े
दुनियाभर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना का कहर हर दिन बढ़ रहा है। दुनियाभर में 2.64 करोड़ से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 8.63 लाख लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है।
सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका की बात करें तो यहां अब तक 63 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। जबकि 1.85 लाख लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है।
वहीं, भारत में संक्रमित लोगों का मामला 38 लाख के पार पहुंच गया है।