मैसेजिंग सर्विस के साथ-साथ अब कुछ यूजर्स को इंश्योरेंस और लोन भी देगी व्हाट्सऐप
क्या है खबर?
आपके फोन में मौजूद व्हाट्सऐप से अब आप सिर्फ मैसेज और मीडिया भेजने के अलावा और भी बहुत काम कर सकेंगे।
दरअसल, व्हाट्सऐप ने देश के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा देने के लिए बैंकों से हाथ मिलाया है।
कंपनी कम आय वाले मजदूरों को इंश्योरेंस और पेंशन जैसे वित्तीय सेवाएं देने पर विचार कर रही है।
इसके लिए फेसबुक के मालिकाना हक वाली व्हाट्सऐप ने ICICI और HDFC बैंक से साझेदारी की है।
बयान
और बैंकों के साथ साझेदारी करेगी व्हाट्सऐप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कंपनी की इस योजना की जानकारी देते हुए कहा, "इस साल हम और बैकों के साथ मिलकर सेवा विस्तार करने की सोच रहे हैं, खासतौर पर ग्रामीण और कम आय वालों लोगों के बीच। हमारा उद्देश्य दूसरे साझेदारों के साथ मिलकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बताई गई माइक्रो पेंशन और इंश्योरेंस जैसी बेसिक वित्तीय सेवाओं को लोगों तक ले जाना है।"
जानकारी
व्हाट्सऐप के जरिये बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे ग्राहक
बैंकों के साथ कंपनी की साझेदारी होने से अब ग्राहक ऑटोमैटेड टेक्स्ट के जरिये बैंकों से संपर्क कर पाएंगे। ग्राहकों को अपने व्हाट्सऐप नंबर बैंक में रजिस्टर कराने होंगे, जिसके बाद वो इसकी मदद से बैलेंस और कटौती आदि देख सकेंगे।
बयान
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश
कंपनी आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में कम आय वाले मजदूरों के लिए माइक्रो-क्रेडिट, पेंशन और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं शुरू करने पर भी विचार कर ही है।
बोस ने कहा, "हमारा उद्देश्य आने वाले दो-तीन सालों में कम आय वाले मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को माइक्रो क्रेडिट, इंश्योरेंस और पेंशन जैसे उत्पादों तक आसान पहुंच देना है।"
गौरतलब है कि व्हाट्सऐप पिछले काफी समय से पेमेंट सर्विस शुरू करने की कोशिशों में लगी है।
पेमेंट सर्विस
पेमेंट सर्विस के लिए मंजूरी के इंतजार में व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने 2018 में भारत में चुनिंदा यूजर्स के लिए पेमेंट सर्विस शुरू की थई, लेकिन सरकार से मंजूरी न मिलने के कारण इसे बड़े स्तर पर शुरू नहीं किया जा सका।
हाल ही में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सऐप को औपचारिक तौर पर इसकी पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
ब्राजील
ब्राजील में शुरू होते ही बंद हुई व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस
व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले ब्राजील में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर दी थी, लेकिन यह एक हफ्ते बाद ही बंद हो गई।
ब्राजील के केंद्रीय बैंक ने इस सर्विस को लेकर प्राइवेसी से जुड़ी चिंता भी जाहिर की थी। बैंक ने कहा था कि उसे लॉन्च होने से पहले पेमेंट सर्विस का विश्लेषण करने का मौका नहीं मिला था।
अब कंपनी ने कहा कि वह सभी मामलों को सुलझाकर ब्राजील में वापसी करने को तैयार है।