लोगों पर छाया किया सेल्टोस का जादू, बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
किया मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि पिछले महीने में कंपनी की बिक्री में इजाफा हुआ है।
अपने दमदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के चलते सेल्टोस ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
अगस्त के महीने में किया की 10,845 सेल्टोस कारों की बिक्री हुई है।
इसके साथ ही यह पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन गई है।
जानकारी
11 महीने में बिकी लगभग एक लाख कारें
कुल मिलाकर अभी तक किया की लगभग 98,000 सेल्टोस कारें और 3,600 से ज्यादा लग्जरी मल्टी पर्पज वीकल (MPV) कार्निवल की बिक्री हुई है।
कंपनी ने भारत में 11 महीने में लगभग एक लाख कारें बेची हैं।
बता दें कि जून में कंपनी ने सेल्टोस को अपडेट कर लगभग 10 नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा था।
इन नए फीचर्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्मार्ट की रिमोट इंजन स्टार्ट, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग स्लॉट्स आदि शामिल हैं।
वेरिएंट्स
इन वेरिएंट्स को कर दिया गया बंद
अब सेल्टोस में AI वॉइस नए 'हैल्लो किया' वेक अप कमांड के साथ आया है। वहीं अब UVO कनेक्टेड कार सिस्टम स्मार्टवॉच ऐप को भी सपॉर्ट और एयर प्यूरीफायर को कंट्रोल करता है।
वहीं अब सेल्टोस के GTK और GTX DCT वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है।
इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपये से 17.29 लाख रुपये तक है और इसका डीजल वेरिएंट 10.34 लाख रुपये से 17.34 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।
इंटीरियर
इंटीरियर भी है काफी अच्छा
सेल्टोस को अगस्त 2019 में सात रंगों में लॉन्च किया गया था।
अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके सेंटर कंसोल में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
साथ ही सेल्टोस में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कार किया सॉनेट लॉन्च करने वाली है।
इलेक्ट्रिक वेरिएंट
सेल्टोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम
अब कंपनी जल्द ही सेल्टोस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है। इस पर काम चल रहा है।
हालांकि, भारत में इसे लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
खबरों के अनुसार इलेक्ट्रिक सेल्टोस 136bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.2kWh बैटरी और 204bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 64kWh बैटरी में आएगी।
136bhp वाली कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 452 किलोमीटर और 64kWh वाली 400 किलोमीटर तक चल पाएगी।