ब्राज़ील: गैंग लीडर ने अपनी बेटी जैसा रूप बनाकर की जेल से भागने की कोशिश
कुछ अपराधी कानून व्यवस्था में यक़ीन करते हैं और अपनी सज़ा पूरी करते हैं, जबकि कुछ सज़ा पूरी किए बिना ही फिल्मों की तरह जेल से भागने की फ़िराक़ में होते हैं। आए दिन दुनियाभर के जेल से इस तरह से क़ैदियों के भागने की ख़बरें आती रहती हैं। हाल ही में ब्राज़ील में भी एक ऐसा ही मामला देखा गया है, जहाँ एक गैंग लीडर ने अपनी बेटी की तरह रूप बदलकर जेल से भागने की कोशिश की।
बेटी को सलाखों के पीछे छोड़कर की जेल से भागने की कोशिश
दरअसल, ब्राज़ील का एक गैंग लीडर अपनी 19 साल की बेटी की तरह कपड़े पहनकर जेल से भागने की कोशिश करने के लिए दुनियाभर में वायरल हो गया है। बता दें कि क्लाविनो दा सिल्वा की बेटी शनिवार को उससे मिलने रियो डी जेनेरियो की जेल में गई थी। इसके बाद सिल्वा के दिमाग में फिल्मी स्टाइल में जेल से भागने का विचार आया और उसने अपनी बेटी को सलाखों के पीछे छोड़कर उसके कपड़े पहनकर भागने की कोशिश की।
घबराहट की वजह से पकड़ा गया सिल्वा: अधिकारी
शनिवार को सिल्वा ने रबर मास्क और गुलाबी टी-शर्ट पहनकर जेल से भागने का प्रयास किया, लेकिन वह जेल के अधिकारियों को मूर्ख बनाने में नाकाम हो गया। अधिकारियों ने कहा कि सिल्वा अपनी घबराहट की वजह से पकड़ा गया।
सिल्वा की बेटी को जेल से भगाने वाले के तौर पर देख रही है पुलिस
द गार्जियन के अनुसार, क्लाविनो दा सिल्वा ने जेल से भागने समय अपनी बेटी को जेल में छोड़ने की योजना बनाई थी। अब पुलिस उसकी बेटी को सिल्वा को जेल से भगाने में मदद करने वाले की तरह देख रही है। रियो जेल प्रशासन के राज्य सचिव ने फ़ुटेज जारी किया, जिसमें सिल्वा को विग, मुखौटा और कपड़े निकालते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि, सिल्वा को भगाने की योजना में कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
ब्राज़ील के सबसे शक्तिशाली आपराधिक समूहों में से एक का सदस्य था सिल्वा
ख़बरों के अनुसार, सिल्वा ब्राज़ील के सबसे शक्तिशाली आपराधिक समूहों में से एक रेड कमांड का सदस्य था। अधिकारियों ने बताया कि अब उसे अधिकतम सुरक्षा जेल में स्थानांतरित किया गया है और उसे अनुशासनात्मक कार्यवाई का भी सामना करना पड़ेगा।
जेल से भागने की कोशिश में पिछले साल मारे गए थे 19 क़ैदी
बता दें कि पिछले साल ब्राज़ील की ही एक जेल से 19 क़ैदियों ने भागने की कोशिश की थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मार दिया था। बताया जा रहा था कि हथियार से लैश एक समूह ने जेल पर हमला किया और कुछ क़ैदियों की भागने में मदद की थी। हथियार से लैश समूह ने पहले जेल के गेट को विस्फोटक से उड़ाया और क़ैदियों को भागने के लिए रास्ता बनाया, लेकिन उनके किए-कराए पर पानी फिर गया था।