कोरोना संक्रमित पाए गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अस्पताल में होंगे भर्ती
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, जिसके बाद वो चिरायु अस्पताल में भर्ती होंगे। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोरोना वायरस के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाए।'
सावधानी बरतें लोग- चौहान
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं कोरोना वायरस की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए, लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।' शिवराज ने आगे लिखा कि वो अब भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करते रहेंगे।
ये मंत्री लेंगे समीक्षा बैठक
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कहा कि उनकी अनुपस्थिति में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगर विकास और प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी करेंगे। चौहान ने लिखा, 'मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।' गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
यहां देखिये शिवराज का ट्वीट
कई मुख्यमंत्रियों का हो चुका है कोरोना टेस्ट
चौहान से पहले कई मुख्यमंत्रियों का कोरोना वायरस टेस्ट हो चुका है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्वारंटाइन हो गए थे। राहत की बात ये है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। झारखंड में भी एक विधायक के संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।
दिग्विजय सिंह ने दुख जताते हुए मारा ताना
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कुल 26,210 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 7,553 सक्रिय मामले हैं, 17,866 लोग ठीक हो चुके हैं और 791 की मौत हुई है।
देश में 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
देश में 13 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। इनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं और 31,358 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 48,916 नए मरीज मिले और 757 लोगों की मौत हुई। इससे पहले कल रिकॉर्ड 49,310 नए मामले सामने आए थे।