दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए नोटिस जारी, जानें क्या होगी चयन प्रक्रिया
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा (DJSE) और दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा (DHJSE) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार इस परीक्षा के तहत 168 पदों पर भर्ती की जाएगी। DJSE की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2022 है। वहीं, DHJSE के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2022 है।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
DHJSE: उम्मीदवार के पास अधिवक्ता के तौर पर कम से कम सात साल का अनुभव होना चाहिए। यह आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 12 मार्च, 2022 के हिसाब से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 45 पदों पर भर्ती होगी। DJSE: भारत में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे उम्मीदवार या ऐसे व्यक्ति जो अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत पास हो चुके हैं, वह इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र है। इसके लिए 123 पदों पर भर्ती होगी।
आवेदन करने से पहले जान लें आयु सीमा
DHJSE के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के हिसाब से की जाएगी। DJSE के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और इन पदों पर भी आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के हिसाब से ही की जाएगी।
परीक्षाएं किस दिन होंगी और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
DHJSE के पदों के लिए यह परीक्षा 20 मार्च को आयोजित की जाएगी और इसका समय सुबह 11 से शाम 1 बजे तक होगा। वहीं, DJSE के पदों के लिए यह परीक्षा 27 मार्च को होगी और यह सुबह 11 से शाम 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन कहा करना होगा?
बता दें कि इन दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार DHJSE और DJSE की अलग-अलग नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।