
दिल्ली: कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे कनॉट प्लेस और करोलबाग समेत 33 इलाके
क्या है खबर?
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, मॉडल टाउन और पश्चिम विहार आदि इलाकों की कोरोना वायरस के 'उभरते हॉटस्पॉट' के तौर पर पहचान की है।
कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने की रणनीति तैयार करते हुए विभाग ने दिल्ली के कुल 33 इलाकों की पहचान की है, जो हॉटस्पॉट के तौर पर उभर रहे हैं।
इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या देखते हुए इन्हें हॉटस्पॉट इलाकों की सूची में रखा गया है।
कोरोना वायरस
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में बढ़ी है संक्रमण की रफ्तार
बीते एक महीने में दिल्ली में यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में 170 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इसे देखते हुए सरकार ने निगरानी को कड़ा करने की योजना बनाई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफे के पीछे एक कारण बढ़ी हुई टेस्टिंग को भी बताया जा रहा है।
21 अगस्त को दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों में से 73,312 लोगों का टेस्ट हुआ था, वहीं इस हफ्ते यह संख्या 1.35 लाख हो गई है।
दिल्ली में कोरोना संकट
2,100 से ज्यादा मरीजों के साथ रोहिणी सेक्टर 3 सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 1-16 सितंबर के बीच मिले नए मरीजों की संख्या के आधार पर हर जिले के हॉटस्पॉट की सूची तैयार की गई है। इसमें पता चला है कि कनॉट प्लेस, करोलबाग और साउथ एक्सटेंशन जैसे वाणिज्यिक केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
सूची में 2,192 संक्रमितों के साथ रोहिणी सेक्टर 3 सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है।
कोरोना से लड़ाई
क्यों जरूरी है हॉटस्पॉट की पहचान करना?
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महामारी विभाग के पूर्व प्रमुख डॉक्टर ललित कांत ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए हॉटस्पॉट की पहचान करना अहम रणनीति है और इससे प्रशासन को किसी खास इलाके पर खास ध्यान देने में मदद मिलती है। इससे प्रशासन उस इलाके में टेस्टिंग, आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि चीजों में तेजी ला सकता है। साथ ही इससे कोरोना कलस्टर्स को तोड़ने में भी फायदा मिलता है।
कोरोना वायरस
इस वजह से बढ़ रहे संक्रमित
संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह बताते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉक्टर पुनीत मिश्रा ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां शुरू होने के कारण हर वर्ग के लोग बाहर आ रहे हैं, जिस कारण संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में है। पहले केवल भीड़भाड़ वाले इलाके इसकी चपेट में आए थे, लेकिन अब यह दूसरे इलाकों तक फैल रही है।
डाटा
दिल्ली में बीते दिन मिले 3,816 नए मरीज
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,816 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,53,075 हो गई है, जिसमें से 5,051 की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
देश में संक्रमण का क्या हाल?
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 56 लाख से अधिक हो गई है।
बीते दिन 83,347 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और 1,085 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,646,010 हो गई है, वहीं 90,020 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,68,377 हो गई है।