इस सीजन की सबसे अधिक बारिश से जलमग्न हुई मुंबई, कई जगह रेल सेवाएं बंद

मंगलवार को हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मुंबई के आम जीवन को पटरी से उतार दिया है। रातभर हुई बारिश से उपनगरीय मुंबई के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण कई इलाकों में रेल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी भारी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है।
इस सीजन में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा, पिछले 26 साल में दूसरी
IMD के अनुसार, उपनगरीय मुंबई में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह के बीच 286.4 मिलीमीटर बारिश हुई जो इस सीजन में सबसे अधिक है यही नहीं ये पिछले 26 साल में सितंबर के किसी एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। वहीं 1974 के बाद पिछले 46 साल में ये सितंबर में हुई चौथी सबसे अधिक बारिश है। बता दें कि 204.5 मिलीमीटर से अधिक की बारिश अत्यंत भारी वर्षा की श्रेणी में आती है।
सांताक्रूज में 286.4 तो कोलाबा में दर्ज की गई 147.8 मिलीमीटर बारिश
मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे के बीच उपनगरीय मुंबई के सांताक्रूज मौसम केंद्र में 286.4 मिलीमीटर, वहीं दक्षिण मुंबई के कोलाबा केंद्र में 147.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उपनगरों में मंगलवार के छह घंटों (शाम 5:30 बजे से रात 11:30 बजे) में 107 मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं बाकी 179.4 मिलीमीटर बारिश रात 11:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे के बीच दर्ज की गई। दक्षिण मुंई में ये आंकड़ा 89 मिलीमीटर और 58.8 मिलीमीटर रहा।
कहीं-कहीं भरा कमर तक पानी, कोविड अस्पताल भी हुआ प्रभावित
इस रिकॉर्ड तोड़ बारिस का असर ये हुआ कि मुंबई के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौके से आई तस्वीरों में कहीं-कहीं कमर तक पानी भरा हुआ नजर आ हा है और लोग सड़कों पर अपनी गाड़ियों और मोटरसाइकिलों के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए समर्पित मुंबई के नायर अस्पताल में पानी भरने का वीडियो भी सामने आया है।
कई रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं प्रभावित, जुहू एयरपोर्ट भी बंद
भारी बारिश का यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ा है और रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण कई इलाकों में लोकल ट्रेन की सेवाओं को बंद कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और ठाणे रेलवे स्टेशन जैसे बड़े स्टेशनों पर भी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सेवाएं बंद होने के कारण कई यात्री स्टेशनों पर फंसे नजर आए। इसके अलावा जुहू एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।
जहां-तहां जाम हुए वाहन
#WATCH Maharashtra: Rain continues to lash parts of Mumbai; waterlogging near King Circle area. pic.twitter.com/0D9wajtRW6
— ANI (@ANI) September 23, 2020
आज भी तेज बारिश का अनुमान, लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह
IMD ने मुंबई में आज भी बादल छाए रहने और तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सभी सरकारी और निजी संस्थानों की छुट्टी घोषित कर दी है और लोगों को अंदर रहने की सलाह दी है।
इससे पहले 3-4 अगस्त को हुई थी उपनगरीय मुंबई में सबसे अधिक वर्षा
बता दें कि इससे पहले उपनगरीय मुंबई में इस सीजन की सबसे अधिक 268.6 मिलीमीटर वर्षा 3-4 अगस्त को दर्ज की गई थी। वहीं दक्षिण मुंबई में 5-6 अगस्त को सबसे अधिक 331.2 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। अगर एक दिन के रिकॉर्ड की बात करें तो 20 सितंबर, 2016 को मुंबई में 303.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इससे पहले 23 सितंबर, 1993 को 312.4 मिलीमीटर और 23 सितंबर, 1981 को 318.2 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।