दिल्ली में महंगी होगी पार्किंग फीस, 10 घंटे के चुकाने पड़ सकते हैं एक हजार रुपये
क्या है खबर?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कार रखते हैं तो आपको इसकी पार्किंग के लिए जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
जी हां, एक कमेटी ने कनॉट प्लेस जैसे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग फीस के लिए सिफारिशें दी हैं।
अगर ये सिफारिशें मानी जाती हैं तो कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर 10 घंटे कार पार्किंग के लिए इसके मालिक से 1,000 रुपये की फीस ली जाएगी।
आइये, यह खबर विस्तार से जानते हैं।
निजी वाहन
दिल्ली में 33 लाख कारें
पिछले कुछ समय से राजधानी में प्रदूषण की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। इससे निपटने के लिए निजी वाहनों पर लगाम लगाने की मांग हो रही है।
दिल्ली में 33 लाख चौपहिया और 73 लाख दोपहिया वाहन है। इसके अलावा रोजाना लगभग 500 नई कारें सड़कों पर उतरती हैं।
बीते 14 अक्टूबर को हुई बैठक में कमेटी ने कारों के लिए 10 रुपये प्रति घंटे और दोपहिया के लिए पांच रुपये प्रति घंटे की फीस की सिफारिश की है।
पार्किंग फीस
तो क्या सिर्फ पार्किंग फीस इतनी ही होगी?
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की अध्यक्षता में बनी सरकारी अधिकारियों और नागरिकों की इस कमेटी ने जो फॉर्मूला दिया है, उसमें बेस पार्किंग फीस पर कई तरह के मल्टीपल फैक्टर लगेंगे।
यानी बेसिक फीस के अलावा आपने किस जगह गाड़ी पार्क की है, कितनी देर तक की है, किस क्षेत्र में की है और दिन के कौन से समय पर गाड़ी पार्क की है। इन सब फैक्टर को मिलाकर गाड़ी की पार्किंग फीस तय होगी।
पार्किंग फीस
10 घंटे के लिए देने पड़ सकते हैं 1,000 रुपये
उदाहरण के लिए इस फॉर्मूले का ऐसे समझा जा सकता है।
मान लिजिए आपने पीक आवर में किसी भीड़भाड़ वाले स्थान पर गाड़ी पार्क की है।
ऐसे में इसकी पार्किंग के लिए आपसे बेसिक फीस के साथ-साथ कंजेशन फैक्टर और लोकेशन फैक्टर भी जोड़ा जाएगा।
सभी फैक्टर लगाने के बाद ऑन स्ट्रीट पार्किंग में एक घंटे तक गाड़ी खड़ी करने का कम से कम 60 रुपये और 10 घंटे तक के लिए 1,000 रुपये तक देने पड़ेंगे।
पार्किंग
कनॉट प्लेस और करोलबाग में महंगी होगी पार्किंग
इस कमेटी ने अपनी सिफारिशें दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में बनी मॉनिटरिंग कमेटी को सौंप दी है। गहलोत ने कहा कि जल्द ही इन सिफारिशों की समीक्षा की जाएगी।
अगर यह कमेटी इन सिफारिशों को मान लेती हैं तो दिल्ली के नगर निगम राजधानी में इलाके के हिसाब से पार्किंग के रेट तय किए जाएंगे।
माना जा रहा है कि कनॉट प्लेस, लाजपत नगर और करोलबाग में सबसे महंगी पार्किंग फीस होगी।
सिफारिश
जानकारों ने किया सिफारिशों का स्वागत
पर्यावरण पर काम करने वाले जानकारों ने कमेटी की सिफारिशों का स्वागत किया है।
सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरनमेंट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुमिता रॉय चौधरी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पार्किंग नीति का एक मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी गाड़ियां छोड़कर सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसलिए पार्किंग की फीस बढ़ाने का सुझाव सराहनीय कदम है।
गौरतलब है कि दिल्ली में अगले महीने ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा।