Page Loader
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाले
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया (तस्वीर: एक्स/@airnewsalerts)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाले

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2025
05:09 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर आई है। यहां शुक्रवार को 33 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने बताया कि 33 नक्सलियों में से करीब 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि पहले 9 महिलाएं समेत 22 नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाले थे, उसके बाद 2 महिलाओं समेत 11 अन्य ने भी आत्मसमर्पण कर दिया।

नक्सली

33 नक्सलियों में 22 सक्रिय थे- पुलिस अधिकारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए 33 नक्सलियों में 22 माड़ (छत्तीसगढ़) और नुआपाड़ा (ओडिशा) डिवीजन में और 11 फुलबगड़ी के पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे। माड़ डिवीजन के तहत पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी में डिप्टी कमांडर मुचाकी जोगा (33) और उसकी पत्नी मुचाकी जोगी (28) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा 2 अन्य नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये, 11 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये और 2 अन्य पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था।

ट्विटर पोस्ट

नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया