
आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई है। रसेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनकी विस्फोटक पारियां और निर्णायक प्रदर्शन ने उन्हें खेल का असली सितारा बनाया है। अब जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो आइए उनके द्वारा बनाए गए बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
नंबर-9
वनडे क्रिकेट में नंबर-9 पर खेलते हुए बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
रसेल ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। उन्होंने साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 64 गेंदों में 92* रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 143.75 की रही थी। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम को उस मुकाबले में 3 विकेट से हार मिली थी।
इतिहास
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट
रसेल वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 56 मैचों की 47 पारियों में 130.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ग्लेन मैक्सवेल हैं, उन्होंने 149 वनडे मुकाबले खेले थे और इसकी 136 पारियों में 126.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मैक्सवेल ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए हासिल की है ये उपलब्धि
रसेल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2024 में सिर्फ 29 गेंदों में 71 रन जड़ दिए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 244.82 की रही थी। उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले थे। मोहम्मद नबी इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 30 गेंदों में 89 रन बनाए थे।
उपलब्धि
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रसेल ने हासिल की है ये उपलब्धि
रसेल वेस्टइंडीज के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में छठे स्थान पर हैं। उनके बल्ले से 95 छक्के निकले हैं। रसेल वेस्टइंडीज के लिए विकेट चटकाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 75 पारियों में 31.45 की औसत से 61 विकेट अपने नाम किए हैं। पहले स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 78 विकेट लिए हैं। रसेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन (1,122) बनाने के मामले में 11वें स्थान पर हैं।
करियर
रसेल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 86 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। वनडे में उन्होंने 27.21 की औसत से 1,034 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92* रन रहा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 86 मैच की 75 पारियों में 22 की औसत और 163.79 की स्ट्राइक रेट से 1,122 रन बनाए। वनडे में इस खिलाड़ी ने 31.84 की औसत से 70 विकेट लिए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 61 विकेट रहे।