
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने घटाया 26 किलो वजन, देखिए वायरल तस्वीरें
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर यूं तो अपनी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण है, उनका हैरान कर देने वाला शारीरिक बदलाव। दरअसल, बोनी ने बिना जिम जाए अपना 26 किलो वजन घटाया है। फिटनेस के प्रति उनका समर्पण लोगों को प्रेरित कर रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर बोनी के नए लुक की खूब सराहना हो रही है।
तस्वीरें
बिना जिम जाए घटाया वजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी ने अपना वजन खानपान के जरिए कम किया है। वह रात को खाना खाने की बजाय सिर्फ सूप पीते हैं। उनका नाश्ता फलों के रस और ज्वार की रोटी तक ही सीमित है। जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर बोनी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका नया लुक दिख रहा है। उनके इस पोस्ट को फिल्म निर्माता ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#boneykapoor #weightloss #EntertainmentNews pic.twitter.com/Ph5AL8fhrC
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 23, 2025