Page Loader
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 2 ट्रकों को आग लगाई
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने 2 ट्रक में आग लगाई (तस्वीर: ट्विटर/@crpfindia)

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 2 ट्रकों को आग लगाई

लेखन गजेंद्र
May 01, 2023
11:05 am

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के सुकमा के इट्टापारा इलाके में निर्माण कार्य में लगे 2 ट्रकों को नक्सलियों ने आग लगा दी। घटना में 3 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना फूलबागड़ी थाना क्षेत्र की है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम मौके पर पहुंच गई। मजदूरों को सुरक्षित थाने लाया गया। कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में DRG के 10 जवान मारे गए थे।

हमला

शुक्रवार को 4 नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण

इस घटना से पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार के 'पुना नाकोम अभियान' के तहत शुक्रवार को 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सिविल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। CRPF ने बताया कि वामपंथी माओवादियों ने मुख्यधारा में वापस आने के लिए आत्मसमर्पण किया। समर्पण करने वाले नक्सलियों में गद्दन रमेश (DMKMS), कुरसम भीमा (मिलिशिया), मडकम सारा (अध्यक्ष जनथन सरकार सकलेर RPC) और मदवी गंगा (मिलिशिया सदस्य) शामिल हैं।