नक्सल संबंधी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, आंध्र और तेलंगाना में 60 स्थानों पर छापा
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की। NIA ने वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद संबंधी एक मामले में दोनों राज्यों में 60 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
दोनों राज्यों में संदिग्ध नक्सलियों के ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद NIA की अलग-अलग टीमों ने राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर सुबह ही छापा मार दिया। छापा में क्या मिला, ये अभी तक साफ नहीं है।
छापेमारी
इन जिलों में हुई छापेमारी
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, वामपंथी उग्रवाद (LWE) और नक्सलवाद संंबंधी इस मामले में NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में तलाशी अभियान चलाया।
ये छापेमारी तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के गुंटूर, नेल्लोर और तिरूपति जिलों में की गई।
जिन स्थानों पर तलाशी ली गई, उनमें नागरिक अधिकार समर्थक नेताओं के घर भी शामिल हैं। इन सभी पर नक्सल समर्थकों के साथ संबंध होने का संदेह है।
पूछताछ
इन संगठनों और नेताओं हो रही पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA अधिकारियों ने अमर बंधु मित्रुला संघम, कुला निर्मुला समिति और चैतन्य महिला संघम जैसे संगठनों के नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर सुबह-सुबह तलाशी शुरू की।
हैदराबाद में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता भवानी और वकील सुरेश के घर पर तलाशी हुई।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिला नागरिक स्वतंत्रता समिति के अध्यक्ष राजा राव, नेल्लोर में येल्लांकी वेंकटेश्वरलू और तिरूपति में क्रांति चैतन्य के अध्यक्ष कवली बलैया से भी पूछताछ जारी है।
नोटिस
एजेंसी ने संदिग्धों को CrPC की धारा 160 के तहत दिया था नोटिस
बताया जा रहा है कि NIA के अधिकारी नागरिक संगठनों से जुड़े नेताओं से उनकी गतिविधियों और माओवादियों के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
इन सभी संदिग्धों को CrPC की धारा 160 के तहत नोटिस दिया गया था, जिसमें सभी को जांच एजेंसी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था।
नोटिस का जवाब न देने पर इन संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।
छापेमारी
NIA ने 12 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया था मामला
इससे पहले 9 सितंबर को भी NIA ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में छापेमारी की थी। ये छापेमारी अगस्त, 2023 के एक मामले में की गई थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और एक लेथ मशीन की बरामदगी हुई थी।
मामले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की संलिप्तता सामने आई थी, जबकि जून महीने में तेलंगाना के कोठागुडेम के चेरला मंडल में 3 आरोपियों से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद NIA ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।