Page Loader
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाए IED, नष्ट किए गए
छ्त्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बिछाए IED (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाए IED, नष्ट किए गए

लेखन गजेंद्र
Apr 09, 2024
02:25 pm

क्या है खबर?

छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। कैंप बड़ेसेट्टी से मुलर जाने वाले रास्ते में संयुक्त कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 किलो वजन के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए। मुलर-बड़ेसट्टी रोड पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए 5 किलोमीटर की दूरी पर विस्फोटक बिछाए थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते ने सूझ-बूझ और सतर्कता से मौके पर ही नष्ट कर दिया।

घटना

धमाके का सामने आया वीडियो

छ्त्तीसगढ़ में IED धमाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगलों के बीच तेज धमाका होता दिख रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि कुछ दिन पहले बीजापुर में 18 घंटे तक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 13 नक्सली मारे गए थे। इस दौरान कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर आई थी। हालांकि, मुठभेड़ में सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित थे।

ट्विटर पोस्ट

धमाके का सामने आया वीडियो