
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए, 2 सुरक्षाकर्मी घायल
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 नक्सली मारे गए हैं और 2 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
दोनों के बीच मुठभेड़ जिले के कांकेर-नारायणपुर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई थी। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात को तलाशी अभियान के बाद शुरू हुई थी।
घायल सुरक्षाकर्मियों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: "...The encounter started around 6 am. The encounter is still going on. Around 5 Naxalites were killed. 2 soldiers were injured... one was shot in the leg and the other in the head. Both are safe," says a jawan on the encounter with Naxalites in the… https://t.co/8IJEFghKZ8 pic.twitter.com/9BgdR3HZgu
— ANI (@ANI) November 16, 2024
अभियान
पिछले हफ्ते मारा गया था 8 लाख का इनामी नक्सली
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले सप्ताह नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 8 लाख रुपये का इनामी वरिष्ठ प्लाटून कमांडर मारा गया था। साथ ही 2 अन्य नक्सली भी ढेर हुए थे।
अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कुलीन कोबरा इकाई की संयुक्त टीम शामिल थी।
पुलिस का कहना है कि बस्तर के इलाकों में अभी भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और छानबीन की जा रही है।