छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 माओवादियों के मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ की खबर है। यहां के सुकमा जिले के कोंटा के भेज्जी इलाके में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। इसमें 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से सुरक्षाबलों को ऑटोमैटिक रायफल समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी, तभी ये मुठभेड़ हुई है।
इस महीने ये तीसरी मुठभेड़
इससे पहले छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर, गरियाबंद और कांकेर में भी नक्सलियों की जवानों से मुठभेड़ हुई थी। 16 नवंबर को कांकेर के टेकामेटा में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। इसी महीने बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों ने 8 लाख रुपये के इनामी वरिष्ठ नक्सली प्लाटून कमांडर को मारा गिराया था। इसी मुठभेड़ में 2 अन्य नक्सली भी ढेर हुए थे।
4 अक्टूबर को मारे गए थे 31 नक्सली
4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। ये छत्तीसगढ़ के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन था। मरने वालों में सबसे वांछित माओवादी कमांडरों में से एक कमलेश उर्फ आरके और समूह की प्रवक्ता नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल थी। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जवानों ने करीब 40 किलोमीटर पहाड़ की चढ़ाई करते हुए नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेर लिया था।