
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-नारायपुण सीमा पर सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
तड़के 3 बजे क्षेत्र में मौजूद जवानों पर अचानक गोलीबारी शुरू हो गई थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही थी।
गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव जंगल से बरामद हुए हैं।
मुठभेड़
10 दिसंबर को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी टीम
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का संयुक्त दल दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुआ था।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "An anti-Naxal operation was going on in which our security forces succeeded in killing 7 Naxalites. I salute their courage..." https://t.co/VGbPzEswMz pic.twitter.com/8iFxgmDJfu
— ANI (@ANI) December 12, 2024