
दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, ऑरेंज अलर्ट जारी
क्या है खबर?
दिल्ली में दो दिन से बारिश हो रही है, जिसने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन मुसीबत भी बढ़ा दी है। बारिश की वजह से कई इलाकों और प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे हफ्ते बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है। दिल्ली के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से प्रदूषण का स्तर भी सुधरा है।
बारिश
दिल्ली हवाई अड्डा और एयरलाइंस ने परामर्श जारी किया
दिल्ली में भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की ओर से परामर्श जारी किया गया है। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि अभी उड़ानों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हालांकि, उन्होंने आगे एयरलाइंस से अपडेट लेने को कहा है। अकासा एयर ने भी दिल्ली और मुंबई में बारिश के कारण सड़कों पर भीड़ और जाम को देखते हुए यात्रियों से समय से पहले हवाई अड्डा आने को कहा है।
जलभराव
दिल्ली में कहां-कहां हुआ जलभराव
दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से जनपथ रोड, जंतर-मतर रोड, दक्षिण दिल्ली, ITO और महरौली-गुड़गांव रोड के अलावा महामाया फ्लाईओवर के नीचे और अंबेडकर पार्क के पास काफी पानी भर गया है। इससे पहले मंगलवार को हुई तेज बारिश से प्रेस एन्क्लेव रोड, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अणुव्रत मार्ग के दोनों कैरिजवे, साकेत मेट्रो स्टेशन, आश्रम के पास मथुरा रोड, रोहतक रोड में जलभराव हुआ था। जलभराव से यहां जाम की समस्या पैदा हो गई थी।
मौसम
दिल्ली में कितनी हुई बारिश?
इस जुलाई में अभी तक दिल्ली में 136.3 मिमी बारिश हुई है, जो मासिक सामान्य 209.7 मिमी से अभी कम है। कुछ दिनों में यह आंकड़ा पार हो सकता है। मंगलवार को राजघाट में 22.2 मिमी, लोधी रोड पर 14.2 मिमी बारिश हुई थी। बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में, रिज में कुल 64.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में बारिश से जलभराव
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। pic.twitter.com/BYgzbDL1pz
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 23, 2025
ट्विटर पोस्ट
मूसलाधार बारिश का दृश्य
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश pic.twitter.com/3qHjGI71ge
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 23, 2025