
डिजिटल अरेस्ट को लेकर CBI की देशभर में छापामार कार्रवाई, जानिए क्या है यह स्कैम
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आज (10 मई) को डिजिटल अरेस्ट घोटाले के सिलसिले में देशभर में छापेमारी कर रही है। इसके चलते कम से कम 38 स्थानों पर कार्रवाई की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों में की जा रही है।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कम से कम 5 का संबंध डिजिटल अरेस्ट स्कैम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
कार्रवाई
पिछले दिनों भी हुई कार्रवाई
CBI ने हाल के महीनों में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले दर्ज किए हैं और इसके डाटा विश्लेषण से जुड़ी गहन जांच की।
5 मई को एजेंसी ने यह स्कैम चलाने वाले एक गिरोह के 2 सदस्यों को और गिरफ्तार किया और उन्होंने कथित तौर पर एक पीड़ित से 7.67 करोड़ रुपये की उगाही की है।
जांच एजेंसी ने पिछले महीने 'ऑपरेशन चक्र V' के दौरान गिरोह के 4 सदस्यों को धर दबोचा था।
डिजिटल अरेस्ट
क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम?
डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा ऑनलाइन फ्रॉड है, जिसमें साइबर अपराधी लोगों को धमकाते हैं और उन्हें झूठे अपराधों का आरोप लगाते हैं। इसके बाद उन्हें डराकर पैसे की मांग की जाती है।
यह आमतौर पर लोगों को अवैध गतिविधि का संचालन करने, सरकारी एजेंसियों के नियमों का उल्लंघन करने के लिए धमकाया जाता है।
इसके अलावा बैंक विवरण, ईमेल या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने, आपत्तिजनक पोस्ट करने या गलत सामग्री देखने के लिए प्रताड़ित किया जाता है।