
भारत-पाकिस्तान तनाव: हापुड़ के ढाबे पर खाना खाने रुके जवान, लोगों ने फूल बरसाये
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा बल देश की रक्षा कर रहे हैं, ऐसे में पूरा देश उनके प्रति आभार जता रहा है।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है, जिसमें सेना के जवान एक ढाबे से खाना खाकर निकल रहे हैं और उनके सम्मान में लोग फूल बरसा रहे हैं, तालियां बजा रहे और नारे लगा रहे हैं।
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
हापुड़ में सम्मान
उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके फौजियों का लोगों ने इस तरह स्वागत किया। फूल बरसाए, तालियां बजाई।#JaiHind 🇮🇳 pic.twitter.com/DQCCPP5PhP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 10, 2025
सम्मान
कई शहरों में रैलियां निकाली गई
भारतीय सेना के सम्मान में और उनका हौसला बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रैलियां निकाली गई हैं।
कांग्रेस की ओर से तेलंगाना और कर्नाटक में बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हैदराबाद में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बेंगलुरु में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शामिल हुए।
बता दें कि पाकिस्तान से लगी सभी सीमाओं पर तनाव अधिक है।