
नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक देशों की भुगतान प्रणालियों को UPI के साथ जोड़ने का प्रस्ताव दिया
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान समूह के देशों की भुगतान प्रणालियों को भारतीय एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) से जोड़ने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने बैंकाक में छठे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंच साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा खतरों, आतंकवाद, नशीले पदार्थ और मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण निभा सकता है।
उन्होंने इस संबंध में इसकी पहली बैठक इसी साल भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।
प्रस्ताव
UPI को लेकर क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे कहा, "भारत को बिम्सटेक देशों के साथ डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) स्थापित करने में अपना अनुभव को साझा करने में खुशी होगी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने मामले में सदस्य देशों की विशिष्ट आवश्यकताओं को समझने के लिए एक पायलट अध्ययन शुरू करने का सुझाव दिया।
इसके अलावा उन्होंने भारत के UPI को बिम्सटेक क्षेत्र में भुगतान प्रणालियों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा और कहा कि इससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को सभी स्तरों पर लाभ होगा।
सुझाव
मोदी ने समूह देशों को कुछ अन्य सुझाव भी दिए
मोदी ने बिम्सटेक चैंबर ऑफ कॉमर्स, वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित करने और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की संभावना तलाशने का प्रस्ताव दिया।
उन्होंने म्यांमार-थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र करते हुए भारत में बिम्सटेक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापाना का प्रस्ताव रखा, ताकि आपदा की तैयारी, राहत और पुनर्वास पर सहयोग हो सके।
उन्होंने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में समृद्धि, सुरक्षा और समावेशिता की साझा प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए बैंकाक विजन 2030 को अपनाया।