अयोध्या के राम मंदिर के लिए थाईलैंड से आएगी मिट्टी, पहले भेजा था नदियों का पानी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में होनी है। इससे पहले थाईलैंड अपने देश की मिट्टी अयोध्या भेजेगा। इस मिट्टी को मंदिर परिसर में स्थान दिया जाएगा। न्यूज 18 के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के थाईलैंड अध्यक्ष सुशील कुमार सराफ ने बताया कि पहले भी थाईलैंड से प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए 2 नदियों से पानी भेजा जा चुका है और अब यहां से मिट्टी भेजी जाएगी।
भारत और थाईलैंड का सांस्कृतिक संबंध मजबूत होगा- सराफ
सराफ ने बताया कि भारत से गोविंद बृज महाराज थाईलैंड आए हैं, जो मिट्टी को अयोध्या ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे भारत और थाईलैंड का जो सांस्कृतिक संबंध है, वह और मजबूत होगा। सराफ ने बताया कि बैंकॉक में श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है, ताकि लोग दर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उनको भी आमंत्रित किया गया है।
22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन
अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए अभी से करीब 80 प्रतिशत होटलों के कमरे बुक हो गए हैं। होटलों के कमरों का किराया भी काफी महंगा हो गया है। इसमें कई गुना वृद्धि हुई है। उद्घाटन से पहले ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा। राम मंदिर के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई प्रमुख लोग शामिल होंगे। आयोजन के कारण अयोध्या में सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है।