
पोलैंड के उपविदेश मंत्री का दावा, प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को परमाणु हथियार उपयोग से रोका
क्या है खबर?
पोलैंड के उपविदेश मंत्री व्लादिस्लाव टेओफिल बार्टोस्जेव्स्की ने सोमवार को रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भागीदारी के लिए आभार जताते हुए बड़ा दावा किया है।
CNN-न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु सामरिक हथियारों का उपयोग न करने के लिए राजी किया था।
उन्होंने कहा कि उनका देश भी स्थायी शांति का पक्षधर है और देश यूक्रेन में स्थिर और टिकाऊ शांति चाहते हैं।
बयान
पोलैंड करता रहा है यूक्रेन की मदद
उपविदेश मंत्री बार्टोस्ज़ेव्स्की ने कहा कि पोलैंड ने युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन की मदद की है और उनके देश में यूक्रेन से पोलैंड में आने वाले हज़ारों प्रवासी हैं।
उन्होंने कहा कि वह युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी शांति चाहते हैं और उनका देश शांति सेना और सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि बार्टोस्जेव्स्की का यह बयान प्रधानमंत्री के पिछले दिनों लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए गए पॉडकास्ट के बाद आया है।
पॉडकास्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में क्या कहा था?
फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "मेरे रूस और यूक्रेन दोनों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठकर कह सकता हूं कि यह युद्ध का समय नहीं है, और मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी दोस्ताना तरीके से कह सकता हूं कि भाई, दुनिया में चाहे कितने भी लोग आपके साथ खड़े हों, युद्ध के मैदान में कभी कोई समाधान नहीं निकलेगा। समाधान तभी होगा, जब दोनों देश बातचीत की मेज पर आएंगे।"