संभल: ASI ने किया कल्कि मंदिर का सर्वे, क्या-क्या मिला?
उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने आज दूसरे दिन कल्कि मंदिर का सर्वे किया है। इस दौरान टीम ने गुंबद की तस्वीरें खींचीं और दीवारों के वीडियो बनाए। मंदिर परिसर में स्थित कृष्ण कूप का भी सर्वे किया गया। इससे पहले 20 दिसंबर को भी ASI की 4 सदस्यीय टीम ने गुपचुप तरीके से कई घंटों तक सर्वे किया था। तब टीम ने मंदिर के साथ 5 तीर्थों और 19 कुओं की जांच की थी।
पुजारी का दावा- स्कंद पुराण में हैं कुएं का जिक्र
20 दिसंबर को ASI ने संभल में 24 जगहों का सर्वे किया था। इनमें कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर समेत 5 तीर्थों और 19 कूप शामिल हैं। आज टीम ने कल्कि विष्णु मंदिर के पास स्थित कुएं का सर्वे किया। मंदिर के पुजारी महेंद्र प्रसाद शर्मा ने कहा, "यहां एक 'कृष कूप' (कुआं) है। यह बंद नहीं है, लेकिन इसमें पानी नहीं है। इस कुएं का उल्लेख संभल के सभी तीर्थ स्थलों के साथ 'स्कंद पुराण' में भी किया गया है।"
अब तक 19 कूपों और 5 तीर्थों की पहचान
अब तक संभल में चतुर्मुख ब्रह्म कूप, अमृत कूप, अशोक कूप, सप्तसागर कूप, बलि कूप, धर्म कूप, ऋषिकेश कूप, परासर कूप, अकर्ममोचन कूप और धरणि वाराह कूप समेत 19 कूपों की पहचान हुई है। इसके अलावा हौज भदेसरा में भद्रका आश्रम तीर्थ, जलालपुर मोहम्मदाबाद में स्वर्गदीप तीर्थ, चक्रपाणि तीर्थ, आर्य कोल्ड स्टोरेज के पास श्मशान या प्राचीन तीर्थ और कल्कि विष्णु मंदिर के तौर पर 5वें तीर्थ की पहचान हो गई है।
अब तक 3 बंद मंदिर भी मिले
संभल में अब तक 3 बंद मंदिर मिल चुके हैं। 14 दिसंबर को पहला कार्तिकेश्वर मंदिर जामा मस्जिद से डेढ़ किलोमीटर खग्गूसराय में मिला था। 17 दिसंबर को हयात नगर के सरायतरीन में दूसरा मंदिर मिला था। 18 दिसंबर को संभल से 25 किलोमीटर दूर चंदौसी क्षेत्र के लक्ष्मणगंज में भी एक मंदिर मिला। बताया जाता है कि ये सभी 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद से बंद थे।
मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। दरअसल, हिंदू पक्ष का दावा है कि मोहल्ला कोट स्थित जामा मस्जिद की जगह पर पहले श्री हरिहर मंदिर था। इस संबंध में 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने जिला कोर्ट में वाद दायर किया था। इसके बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। 24 नवंबर को दूसरे सर्वे के दौरान यहां हिंसा भड़क गई, जिसमें 4 लोग मारे गए थे।