तमिलनाडु: दानपात्र में गिरा युवक का आईफोन, मंदिर प्रबंधन बोला- यह अब भगवान की संपत्ति
तमिलनाडु के थिरुपोरुर में अरुलमिगु कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से गिरे युवक के आईफोन को वापस न लौटने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि जब युवक ने मामले में मंदिर प्रबंधन से शिकायत की तो उसने दानापात्र (हुंडी) में गिरा कोई भी सामान भगवान की संपत्ति होना बताते हुए उसे लौटने से इनकार कर दिया। अब इस घटना की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
जेब से पैसे निकालते समय दानपात्र में गिरा था आईफोन
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, विनायगपुरम निवासी दिनेश पिछले महीने परिवार सहित मंदिर में दर्शन करने गए थे। उस दौरान दानपात्र में कुछ पैसे डालने के लिए जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो उनका आईफोन गलती में उसमें गिर गया। इसके बाद उन्होंने मंदिर अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने बताया कि हुंडी में गिरा कोई भी सामान भगवान की संपत्ति बन जाता है और उसे बाहर नहीं निकाला जा सकता है।
युवक के दर्ज कराई थी शिकायत
मंदिर प्रबंधन के इनकार करने के बाद दिनेश ने हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती (HR&CE) अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई तथा पूछा कि हुंडी कब खोली जाएगी। इस पर उन्हें बताया कि हुंडी 2 महीने में एक बार खोली जाती है और अब दिसंबर में खुलेगी। इसके बाद दिनेश आईफोन दोबारा मिलने की उम्मीद में शुक्रवार को फिर से मंदिर पहुंचे, लेकिन इस बार उन्हें आईफोन सामने देखने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ा।
मंदिर प्रबंधन ने दिनेश को लौटाई सिम
जब दिनेश के सामने हुंडी से आईफोन निकला तो उन्होंने उसे वापस लौटने की मांग की। इस पर प्रबंधन ने कहा कि डिवाइस तो मंदिर में ही रहेगी, लेकिन वह चाहें तो उसकी सिम अपने साथ ले जा सकते हैं। उन्हें डिवाइस से सभी आवश्यक डाटा भी निकालने की अनुमति दी गई। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कुमारवेल ने कहा, "यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इसे जानबूझकर चढ़ाया था या गलती से गिरा था। ऐसे में यह लौटाया नहीं गया।"