
शंकराचार्य ने कुंभ आयोजन को लेकर चिंता जताई, कहा- 40 करोड़ लोगों की सेहत से खिलवाड़
क्या है खबर?
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे कुंभ स्नान को लेकर चिंता जताई है।
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि जिस गंगा का पानी आचमन लायक भी नहीं है, उसमें कुंभ के दौरान 40 करोड़ लोगों को डुबकी लगाने के लिए न्योता दिया जा रहा है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए इसे 40 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताया है।
नाराजगी
क्या बोले शंकराचार्य?
शंकराचार्य में वीडियो में कहा, "NGT नाम की एक संस्था है, उसने कहा है कि गंगा का पानी इस समय आचमन लायक नहीं है। उसने यह भी कहा है कि गंगा के किनारे प्रयाग औऱ काशी में बोर्ड लगाकर बताया जाए कि जल आचमन के लायक नहीं है। इसी में 40 करोड़ लोगों को स्नान कराने की सरकार तैयारी कर रही है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह बहुत बड़ा मुद्दा है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले शंकराचार्य
४० करोड़ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने वाला है कुंभ में
— 1008.Guru (@jyotirmathah) November 25, 2024
#ज्योतिर्मठशंकराचार्य
#सनातन
#कुंभ#प्रयागराज#काशी pic.twitter.com/90fnigy3wZ