संभल में मिला 46 साल से बंद मंदिर, भगवान हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मिला
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है। इसी बीच खग्गुसराय के मुस्लिम बहुल इलाके में 46 साल से बंद मंदिर का पता चला है। प्रशासन ने मंदिर को खोला तो उसमें भगवान हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की प्रतिमा मिली हैं। अब प्रशासन ने मंदिर पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है और अतिक्रमियों पर कार्रवाई की जा रही है।
यहां देखें वीडियो
रस्तोगी परिवार की कुलगुरु को बताया जा रहा है मंदिर
पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह मंदिर रस्तोगी परिवार के कुलगुरु है। मंदिर के पास कुंआ और पीपल का पेड़ भी था। पेड़ को लोगों ने काट दिया, जबकि कुएं को खुलवाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि 1978 में हिंदू-मुस्लिम दंगों के बाद हिंदुओं ने इस इलाके को छोड़ दिया था। उसके बाद से ही इस मंदिर को बंद कर उस पर कब्जा कर लिया गया था। अब इसे फिर से खोला गया है।
बिजली चोरी के जांच के दौरान हुआ खुलासा
SP ने बताया कि सुबह जब बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, तो इस जगह टीम पहुंची थी। यहां कई घरों और मस्जिदों में बिजली चोरी होना पाया गया। जांच के दौरान ही यह मंदिर मिल गया। इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई। उन्होंने बताया कि मौके पर अतिरिक्ति पुलिस बल को बुलाकर जब मंदिर को खोला गया तो इसमें हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की प्रतिमा मिल गई। इसके बार उनकी सफाई कराई गई।